झालावाड़ हादसा: नरेश मीणा को घटनास्थल पर जाने से प्रशासन ने रोका


 झालावाड़ जिले के पीपलोदी गांव में शुक्रवार को विद्यालय की छत गिरने से हुई दुखद घटना के बाद कांग्रेस विधायक नरेश मीणा पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए घटनास्थल की ओर रवाना हुए। लेकिन प्रशासन ने कानून-व्यवस्था का हवाला देते हुए उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया।

नरेश मीणा ने मौके पर कहा, “हम प्रशासन का पूरा सहयोग करेंगे। यदि कहा गया है, तो हम यहीं रुकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि यह समय पीड़ितों के साथ खड़े होने का है, न कि टकराव का।

गौरतलब है कि नरेश मीणा राजस्थान के एक युवा और जमीनी नेता हैं, जो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से विधायक हैं। वे मीणा समुदाय से आते हैं और आदिवासी क्षेत्रों की आवाज़ को विधानसभा में मजबूती से उठाते रहे हैं। शिक्षा, ग्रामीण विकास और आदिवासी अधिकार जैसे मुद्दों पर वे लगातार सक्रिय रहते हैं।

इस पूरे घटनाक्रम को लेकर क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।

Comments

Popular posts from this blog

झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की मौत, कई घाय

Why Do We Keep Making the Wrong Choices? A Mirror to Our Society